09 अगस्त 2023 को मधुबनी सहित पूरे बिहार को सुखा क्षेत्र घोषित करने के सवाल पर मधुबनी समाहरणालय पर धरना/ प्रदर्शन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
न्यूज़ को सुनने के लिए क्लिक करे

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमिटी की बैठक कॉमरेड उपेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता,पर्यवेक्षक कॉमरेड रामजी यादव एवं शशिभूषण प्रसाद की उपस्थिति में प्रारंभ हुई बैठक में पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने पार्टी की रिपोर्ट पेश किया जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 28 जुलाई 23 को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक है उस से मुख्य रूप से खाद्यान सम्बंधित विषय पर चर्चा की जाती हैं पार्टी द्वारा कई बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 जो कानूनी अधिकार के अनुरूप सस्ते दर पर जो अनाज उपलब्ध कराना चाहिए उसे बन्द कर देश के नागरिक को गुमराह किया गया हैं। साथ ही मुफ्त खाद्यान बाट कर खाद्य सुरक्षा कानून को समाप्त करने की योजना केन्द्र सरकार बना रही है। साथ ही अनिश्चित कालीन आशा कार्यकर्ताओं का धरना का समर्थन करने, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, कमला नहर पटवन विभाग द्वारा किसानों के खेत तक पानी पहुचाने, पर्याप्त मात्रा में नहर में पानी खोलने, नलकूप विभाग के मनमानी,31 जुलाई 23 को अनुमंडलीय अस्पताल पर धरना, 09 अगस्त 2023 को मधुबनी के अन्दर पूर्व से घोषित मधुबनी जिला सहित पूरे बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के सवालों पर जयनगर की भागीदारी सुनिश्चित करने,पार्टी राज्य कोष हर हाल में पूरा करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

 मणिपुर में चल रहे खूनी संघर्ष पर रोक लगाने की मांग केन्द्र सरकार की
आयोजित बैठक में कॉमरेड,शिव कुमार यादव,कृष्ण देव यादव, सुकेन्द प्रसाद,खेत मजदूर यूनियन के जयनगर के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, श्याम प्रसाद गुप्ता,उर्मिला देवी, किसान सभा के अंचल सचिव शत्रुधन साह, कपिल देव यादव,पवन यादव,डी०वाई०एफ०आई० के संयोजक अतीश कुमार यादव, सुनील कुमार यादव,
के अलावे अन्य साथी ने भाग लिया।