मधुबनी -आयुक्त द्वारा की गयी दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक के प्राप्त प्रपत्रों की समीक्षा
रिपोर्ट – न्यूज़ डेक्स
मधुबनी / मयंक बरबड़े, आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रपत्र 18 एवं 19 के प्राप्ति, डिजिटाईजेशन, ऑनलाईन/ऑफलाईन प्राप्त प्रपत्रों का सत्यापन एवं निष्पादन की समीक्षा की गयी।
बैठक में विनय कुमार, सचिव, (आयुक्त), विकाश कुमार, वरीय उप-समाहत्र्ता(प्रशिक्षु), सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, अशोक त्रिपाठी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में आयुक्त, दरभंगा, प्रमंडल दरभंगा के द्वारा दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रपत्र 18 एवं 19 के प्राप्ति, डिजिटाईजेशन, ऑनलाईन/ऑफलाईन प्राप्त प्रपत्रों का सत्यापन एवं निष्पादन की समीक्षा की गयी। साथ ही बताया गया कि दिनांक 23.11.2019 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने अबतक किये गये कार्याे पर संतोष व्यक्त किया तथा इसी प्रकार आगे भी त्वरित गति से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।