दरभंगा – श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भव्य कलश शोभा यात्रा । 2.दरभंगा /महोत्सव में 5000 गरीब बच्चों को निःशुल्क नृत्य शिक्षा प्रदान किया
ब्यूरो – अजित कुमार सिंह
दरभंगा /श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति उर्दू बाज़ार की और से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यहां हर साल की तरह इस साल भी यह कलश शोभा यात्रा अपने दुर्गा पूजा समिति उर्दू बाज़ार से होकर मिलान चौक , नाका नंबर 5 कोतवाली पुलिस चौकी होते हुए, खानकाह चौक ,भगवान दास होकर दरभंगा टावर होते हुए वापस पूजा कार्यालय उर्दू बाज़ार पहुंची।इस कलश शोभा यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष श्री विक्रम कुमार ने कलश शोभा यात्रा के साथ साथ कदम से कदम मिलाते हुए कलश शोभा यात्रा के साथ रहे । वहीं सचिव सूरज कुमार के प्रयास कलश शोभा यात्रा में पीछले साल की भांति इस साल कुमारी कन्याओं की जनसंख्या ज्यादा रही।इस कलश शोभा यात्रा में दूर दूर से कुमारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा में शामिल हुई। भिगो, गीदर्रगंज, इकमी ,तरौनी रह्मगंज,आदि नए नए जगह से इस बार कुमारी कन्याओं का कलश शोभा यात्रा में शामिल होने से ये कलश शोभा यात्रा और भव्य हो गया।कलश शोभा यात्रा में पूजा समिति के पदाधिकारीयो के साथ पूजा समिति के सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दरभंगा /महोत्सव में 5000 गरीब बच्चों को निःशुल्क नृत्य शिक्षा प्रदान किया
दरभंगा /नटराज डांस एकेडमी की स्थापना 6 जुलाई 2008 में हुआ था और उस समय से हमारी संस्था अपने संघर्षों द्वारा बिहार में कला का प्रचार प्रसार किया ।नटराज डांस एकेडमी आज काफी संघर्ष के बाद इस मंज़िल पर पहुंची है कि एक उत्सव ही नही एक महोत्सव की आयोजन कर रही है इस आयोजन में 5000 गरीब बच्चों को निःशुल्क नृत्य शिक्षा प्रदान की है जिसके बाद उन सभी बच्चों को एक बहुत बड़ा मंच प्रदान कर रही है जिसका नाम है नटराज कला महोत्सव जो कि दो दिवसीय कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में काफी सारे कार्यक्रम होने जा रहे हैं पहले दिवस में जो कि 7 अक्टूबर 2019 को 11:00 बजे से डी.एम.सी.एच.ऑडिटोरियम
होने जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि श्री संजय झा जी जल संसाधन मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि श्री मदन सहनी (खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री)है। जिसमें पहले कार्यक्रम में नटराज कला सम्मान होने जा रहा है इस कला सम्मान में ऐसे लोग हैं जो कि कला के प्रति समर्पित है वह हमेशा कला को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहे और आगे आने वाले जेनरेशन के लिए यह एक आइडियल है इस कला सम्मान मैं ऐसे व्यक्ति हैं जो शुरू से कला को समझते हैं एवं उनको उनकी मंजिल इस दिशा में नहीं मिल पाई ,क्योंकि उस समय में कोई उनको दिशा दिखाने वाला नहीं था, ऐसे व्यक्ति हैं जिनको एक दिशा मिल जाए तो अपने बिहार का नाम इस क्षेत्र में रोशन कर सकते हैं। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहा है जो कि ऐसे बच्चों का है जो नृत्य को ही अपना भविष्य समझते हैं उनका सोना, उठना ,बैठना ,खेलना, कूदना सब नृत्य ही है वह लोग अपना जीवन नृत्य को समर्पित कर दिए हैं। उनकी ऐसी मेहनत लगन के कारण ही उन्हें यह मंच प्रदान किया गया है। इसके बाद 13 अक्टूबर 2019 समय 8:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक राजेंद्र भवन मे होने जा रहा है जिसमें 8:00 बजे से 10:00 बजे तक रथ यात्रा होने जा रही है इस रथ यात्रा में मोहित खंडेलवाल जी मैया को चुनरी चढ़ाते हुए एवं सर्वप्रथम उनके सामने एक प्रस्तुति करने के बाद वहां से रथ यात्रा का आरंभ होगा यह रथ यात्रा गोलंबर से होते हुए आगे की ओर प्रस्थान करेगी । इस रथयात्रा में बच्चियां अपने मिथिला के लोक नृत्य को दर्शाते हुए कला का प्रचार एवं प्रसार करेंगे। इसमें झिझिया, सामा चकेवा ,छठ ,जट जटिन ,झरनी ,महादेव राम सीता, के नृत्य के साथ यह रथयात्रा की शोभा होगी यह एक ऐतिहासिक शोभा यात्रा होगी। इसके बाद 10:00 बजे से 2:00 बजे तक सरकारी स्कूलों के बच्चों की प्रतियोगिता होगी। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता ,माछ प्रतियोगिता, मखान प्रतियोगिता, पाककला प्रतियोगिता, पान प्रतियोगिता एवं मिट्टी प्रतिमा प्रतियोगिता होने जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में जो भी बच्चे भाग ले रहे हैं उनका यह दूसरा राउंड होगा पहला राउंड सभी बच्चों के स्कूलों में हो चुका है जिसमें से चयनित बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिताओं में जो भी बच्चे भाग लिए होंगे उन सभी को प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, क्योंकि उन सभी में काफी मेहनत किए हैं, और उन बच्चों में हुनर की कमी नहीं है। 1:00 बजे से 3:00 बजे तक सभी निजी स्कूलों का स्कूलों के नृत्य प्रतियोगिता होने जा रही है जिसमें चयनित ग्रुपों को निःशुल्क नृत्य शिक्षा प्रदान की जाएगी। 3:00 बजे से 6:00 बजे तक उन बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जो बच्चे नृत्य तो सीखना चाहते थे ,लेकिन कभी भी पैसे देकर नहीं सीख पाए। उन बच्चों को हम लोगों ने निःशुल्क नृत्य प्रशिक्षण दिया, ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ इस कला में भी अपना भविष्य बना सके। अपनी संस्था का उद्देश्य कलामय बिहार बनाना है ,ताकि अपने बच्चे कला के क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर सकें। 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक ग्रैंड गरबा नाइट्स होने जा रहा है। यह कार्यक्रम नवरात्रि के शुभ अवसर पर होने जा रहा है ,इसमें खाना-पीना मस्ती हंगामा भरपूर तौर पर रहेगा।